मुंगेर, सितम्बर 10 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। अब गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो लगी है। सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। अब गंगा नदी जिले में डेंजर लाइन से महज 36 सेंटीमीटर नीचे रह गई है। मंगलवार को जलस्तर पर गौर करें तो सुबह छह बजे जहां 38.87 सेंटीमीटर था, तो वहीं 10 बजे गंगा नदी का जलस्तर 38.89 मीटर, दो बजे 38.93 मीटर तथा शाम छह बजे 38.97 मीटर पर पहुंच गया। जिले के निचले क्षेत्र के लोग पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से बाढ़ का प्रकोप झेलने को मजबूर है। सबसे अहम बात यह है कि दियारा पार के 26 विद्यालयों में अब तक पठन-पाठन का कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिसके कारण जहां लोग कई समस्याओं से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर स्कूल में पढ़ाई बाधित रहने के कारण नौनिहालों का भविष्य भी अधर में लटका हुआ है। जिस प...