फरीदाबाद, अप्रैल 27 -- फरीदाबाद। खेल नर्सरी में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों की ऑनलाइन उपस्थिति पूरी होने पर ही प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसे लेकर खेल निदेशालय की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। खेल अधिकारी को ऑनलाइन हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण का माहौल देने और उन्हें अच्छी डाइट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार खेल नर्सरी योजना चला रही है। इसमें अभीतक खिलाड़ियों को 1500 और दो हजार रुपये प्रति माह दिए जाते हैं। सरकार ने इसमें बढ़ोतरी की है। यह राशि खिलाड़ियों को तभी जारी की जाएगी, जब वह ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे। बता दें कि खेल निदेशालय के अधिकारियों को कई जिलों की शिकायत मिली है कि खिलाड़ी एक दिन आकर पूरे सप्ताह की हाजिरी लगाते हैं और बिना अभ्यास के ही प्रोत्साहन राशि ले रहे हैं। इस शिकायत के ब...