बांका, नवम्बर 16 -- बांका, निज प्रतिनिधि। कृषि विकसति करने और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए अब उनके खेतों तक विज्ञान की पहुंच होगी। इसके लिए बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर की ओर से प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (पीएम-डीडीकेवाई) के तहत किसानों की आय में बढोतरी और कृषि को टिकाउ बनाने की पहल शुरू की गयी है। इसको लेकर बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) को सूबे के तीन आकांक्षी जिलों के लिए कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र की कार्ययोजना तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें बांका, किशनगंज और नवादा आकांक्षी जिले शामिल हैं। इस योजना को दस्तावेजी कार्य के साथ ही धरातल पर उतारे जाने को लेकर बीएयू की टीम इन जिलों के मैदानी सर्वेक्षण, मिट्टी परीक्षण, संसाधन मानचित्रण, किसान परामर्श और तकनीकी विश्लेषण का कार्य करेगी। इसके बाद विस्तृत कार्य योजना तैयार कर र...