गया, मई 3 -- सूबे की सरकार का खेती पर जोर है। इसलिए खेती के लिए अब शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बिजली के लिए शिविर लगाकर कृषि पावर कनेक्शन दिया जाएगा। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने पूरे मई माह शिविर लगाने की तैयार की है। जिले में पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाया जाएगा। करीब दो सौ से अधिक कैंप लगाकर हजारों लोगों को कनेक्शन देना है। बुधवार 5 मई से शिविर शुरू होगा। किसी पंचायत में दो बार तो किसी में एक बार शिविर लगेगा। किसी प्रखंड में आठ तो किसी में 20 शिविर लगेंगे एसबीपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार बैरियो ने बताया कि खेती के लिए मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। 5 मई से शिविर की शुरुआत होगी। अलग-अलग तारीख में किसी प्रखंड में आठ तो किसी प्रखंड में 20 शिविर लगेंग। बताया कि नीमचकबथ...