बुलंदशहर, मई 15 -- कुपोषित बच्चों के बेहतर इलाज के लिए अब खुर्जा जटिया अस्पताल में दूसरा पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) बनाया गया है। चार बेड का यह केन्द्र बुधवार से शुरु हो गया है। पहले दिन तीन बच्चों को भर्ती कर उपचार शुरु किया गया। पोषण पुनर्वास केन्द्र शुरु होने से कुपोषित बच्चों को नया जीवन मिलेगा। खुर्जा स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में मिनी एनआरसी का बुधवार को शुभारंभ हुआ। पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) का शुभारंभ प्रभारी डॉ. गौरव सक्सेना, अरनिया ब्लॉक के अधीक्षक डॉ विकास राय, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ मंजू अग्रवाल, डॉ विनीत, डॉ शीतल भड़ाना आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रभारी डॉ. गौरव सक्सेना ने बताया कि पहले दिन अरनियां ब्लॉक के तीन कुपोषित बच्चों को भर्ती किया गया है। जिनका इलाज शुरु कर दिया है। उन्होंने बताया कि खुर्जा त...