नई दिल्ली, मार्च 11 -- मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) अब अपनी स्मार्ट कारों को और भी एडवांस बनाने के लिए चीन की Hesai कंपनी के LiDAR सेंसर का इस्तेमाल करेगी। भले ही अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड टेंशन बढ़ रहा हो, फिर भी मर्सिडीज (Mercedes) ने हेसाई (Hesai) को चुना है। इसकी मुख्य वजह कम लागत और बड़े पैमाने पर उत्पादन क्षमता है। लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर Mercedes ने Hesai को ही क्यों चुना? LiDAR टेक्नोलॉजी क्या है और इससे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर क्या असर पड़ेगा? चलिए, विस्तार से समझते हैं। यह भी पढ़ें- मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च किया 2 धांसू इलेक्ट्रिक कार, 820 km तक मिलेगा रेंजLiDAR टेक्नोलॉजी क्या है और ये क्यों जरूरी है? LiDAR (Light Detection and Ranging) एक ऐसी तकनीक है, जो लेजर बीम का इस्तेमाल करके थ्री-डायमेंशनल मैपिंग करती है। यह ऑटोनॉ...