मेरठ, सितम्बर 14 -- मेरठ। विश्वविद्यालय कैंपस और कॉलेजों में नए सत्र के आगाज के साथ छात्र-छात्राओं को साइबर स्वच्छता सीखने को मिलेगी। इंटरनेट की दुनिया से जुड़े युवाओं को सही-गलत के बीच के फासले को समझाते हुए तैयार किया जाएगा। फिशिंग, विशिंग, स्मिशिंग एवं फॉर्मिंग जैसे अलग तरह के साइबर अपराध को समझने का मौका मिलेगा। सत्र की शुरुआत में ही छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के उन समस्त पक्षों से जागरूक किया जाएगा, जिनसे इंटरनेट की दुनिया में सामना हो सकता है। साइबर स्वच्छता का उद्देश्य युवाओं को इंटरनेट का सही प्रकार से प्रयोग करने को प्रेरित करना है। यूजीसी ने देशभर में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए साइबर स्वच्छता की मूल बातें विषय पर पुस्तिका तैयार करते हुए वेबसाइट पर जारी कर दी है। छात्र खुद भी यूजीसी वेबसाइट से इस पुस्तिका को पढ़कर साइबर दुन...