नई दिल्ली, मई 29 -- Apple ने अपने Self Service Repair प्रोग्राम में अब iPads को भी शामिल कर लिया है, जिससे यूजर्स को अपने डिवाइस की मरम्मत के लिए Genuine Apple Parts, रिपेयर मैनुअल्स, डायग्नोस्टिक टूल्स, और रिपेयर किट्स मिलेगी, जिससे वो चाहे तो अपने डिवाइस को खुद रिपेयर कर सकते हैं। 29 मई 2025 से शुरू होने वाले इस प्रोग्राम में iPad Air (M2 और बाद के), iPad Pro (M4), iPad mini (A17 Pro), और iPad (A16) मॉडल्स सेल्फ सर्विस रिपेयर प्रोग्राम उपलब्ध होगा। यह कदम Apple की उस पहल का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी आउट-ऑफ-वॉरंटी मरम्मत के लिए ग्राहकों को अधिक विकल्प देना चाहती है। iPad के लिए Self Service Repair शुरू 29 मई 2025 से Apple का Self Service Repair प्रोग्राम iPad यूजर्स के लिए शुरू होगा। यह प्रोग्राम उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.