बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। खातेदारों/सह-खातेदारों की गाटों के अंश निर्धारण में हुई त्रुटियों एवं लोप के संशोधन/दर्ज कराने के लिए जिला प्रशासन ने विस्तृत रजिस्टर कार्यक्रम घोषित किया है। राजस्व परिषद के निर्देशों के क्रम में जनपद की सभी तहसीलों में यह विशेष अभियान 10 जनवरी से 15 मार्च 2026 तक संचालित किया जाएगा। उप जिलाधिकारी/तहसील प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चरणबद्ध कार्रवाई पूरी कराई जाए। अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर से लेकर तहसील स्तर तक बैठकें, प्रचार-प्रसार और ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन लेकर उनकी जांच कर संशोधन दर्ज किए जाएंगे। छह चरणों में होगी कार्रवाई पहले चरण में क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा भूमि प्रबंधक समिति के साथ बैठक कर ग्रामवासियों को प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। आवश्यक...