देवरिया, जून 20 -- देवरिया, निज संवाददाता अब खरीफ सीजन में धान समेत चार फसलों का बीमा होगा। फसल बीमा के दायरे में मक्का, अरहर और मूंगफली को भी शामिल किया गया है। किसानों को बिमित राशि का दो फ़ीसदी प्रीमियम का भुगतान करना होगा। फसल बीमा 31 जुलाई तक होगा। किसान बैंक, जन सेवा केन्द्र, पीएम फसल बीमा योजना के पोर्टल व अधिकृत बीमा कंपनी के कार्यालय के माध्यम से फसल बीमा करा सकते हैं। रबी और खरीफ सीजन में फसलों का बीमा किया जाता है। इसमें किसान खुद अपनी फसलों का बीमा करवाते हैं तथा जिन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया है उनका स्वत: फसल बीमा होता है और केसीसी से प्रीमियम की राशि काट कर फसल बीमा करने वाली कंपनी को भेज दिया जाता है। अब-तक खरीफ में सिर्फ धान की फसल का ही बीमा होता था, लेकिन इस साल से धान के अलावा तीन अन्य फसलों का भी बीमा किया जायेग...