बांका, मई 24 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में प्री मानसून की बारिश शुरू हो गई है। मई के अंतिम दौर में हो रही बारिश से लंबी अवधि वाले धान की जमीन तैयार होने लगी है। जो 150 दिन में तैयार होती है। इसके लिए मई के अंतिम सप्ताह से ही खेतों में बिचडा गिराना शुरू हो जाता है। क्षेत्र में 25 मई से रोहनणी नक्षत्र की शुरूआत हो रही है। आम तौर पर रोहिणी नक्षत्र में ही किसान लंबी अवधि वाले धान के बिचडे खेतों में डालते हैं। जिसकी बुआई यहां जून के प्रथम सप्ताह में ही शुरू हो जाती है। यहां अमूमन 15 जून तक इसको लेकर कृषि विभाग भी खरीफ फसल की खेती की तैयारी का ब्लू प्रिंट तैयार करने में जुट गया है। विभाग की ओर से पूर्व में हुए खरीफ फसलों की खेती के आंकडे को खंगाला जा रहा है। जिसके आधार पर यहां खरीफ फसल की खेती का लक्ष्य तय किया जायेगा। जिले में खरीफ फसल के ...