रांची, जुलाई 21 -- झारखंड सरकार ने देश में पहली बार माइनिंग टूरिज्म की शुरुआत की है। इसके तहत अब खदानों की रहस्यमयी दुनिया को करीब से देखने का मौका मिलेगा। इसके लिए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने कोल इंडिया की ब्रांच सीसीएल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने देश की पहली खनन पर्यटन (माइनिंग टूरिज्म) पहल शुरू की है। इसके लिए कोल इंडिया की शाखा सीसीएल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह कदम हेमंत सोरेन द्वारा हाल ही में बार्सिलोना स्थित गावा संग्रहालय में प्राचीन खनन तकनीकों और नवपाषाण युग के अवशेषों को देखने के बाद उठाया गया है। झारखंड खनिज संसाधनों से संपन्न राज्य है। देश के कुल खनिजों का लगभग 40 प्रतिशत इस राज्य में मौजूद है। मुख्यमंत्री ने बताया कि झारखंड पर्यटन...