खगडि़या, जुलाई 31 -- खगड़िया । नगर संवाददाता अब खगड़िया जिले के मरीजों को हेपेटाइटिस बी के टीकाकरण के लिए किसी भी निजी टीकाकरण केन्द्र अथवा अस्पताल में नहीं जाना होगा। स्वास्थ्य विभाग पहल करते हुए अब जल्द ही यह सेवा सदर अस्पताल में शुरू करने जा रहा है। वहीं जिलेवासियों को जांच व इलाज की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है कि सदर अस्पताल में शीघ्र ही हेपेटाइटिस वायरल लोड टेस्ट की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। इससे अब मरीजों को बाहर रेफर किए बिना ही स्थानीय स्तर पर जांच की सुविधा उपलब्ध मिल पाएगी। अगस्त माह से शुरू हो सकता है सुविधा: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह सेवा अगस्त माह से शुरू की जा सकती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशासनिक स्तर पर ...