नई दिल्ली, जून 17 -- अगर आप बाइकिंग के शौकीन हैं और मिड-सेगमेंट की कोई दमदार स्पोर्ट्स बाइक तलाश रहे हैं, तो होंडा CBR650R E-क्लच आपके लिए एक परफेक्ट पैकेज बन सकती है। 10.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की गई यह बाइक अब भारत में ग्राहकों तक पहुंचनी शुरू हो गई है। इसे खास तौर पर होंडा बिग विंग (Honda Big Wing) डीलरशिप के जरिए बेचा जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सबको भूल Rs.7 लाख से कम की इस मारुति कार पर टूटे ग्राहक, बिक्री में बनी नंबर-1इंजन और परफॉर्मेंस इस पावरफुल स्पोर्ट्स टूरर में 649cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 94bhp की पावर और 63Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है। अगर आप चाहते हैं कि E-क्लच का एड...