नई दिल्ली, जुलाई 10 -- अगर आप एक ऐसी एडवेंचर बाइक की तलाश में हैं, जो परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और कीमत तीनों में बैलेंस बनाए रखे, तो KTM ने आपकी सुन ली है। 2025 KTM 390 Adventure X को भारत में 3.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले सिर्फ 12,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मिलने वाले नए फीचर्स इसे जबरदस्त वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति इस महीने इस कार पर दे रही पूरे Rs.1.10 लाख का बड़ा डिस्काउंटक्या-क्या नया है?क्रूज कंट्रोल अब इसमें लंबी यात्राओं में थकान से राहत मिलेगी। हैंडलबार पर दिए गए बटन से आप स्पीड को लॉक कर सकते हैं और जरूरत के अनुसार बढ़ा या घटा सकते हैं।3 राइडिंग मोड्स अब राइडिंग एक्सपीरियंस को आप कंडीशन के अनुसार बदल सकत...