सोनभद्र, दिसम्बर 4 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में अब क्रय केन्द्रों पर उड़द, मूंग और मूंगफली की खरीद की जाएगी। इससे किसानों को जहां बाजार मिलेगा वहीं उनको उनकी उपज का उचित मूल्य भी मिलेगा। इसके लिए जिले में तीन क्रय केन्द्र स्थापित कर दिए गए हैं। उड़द, मूंग और मूंगफली की खेती करने वाले किसान अपनी उपज को क्रय केन्द्र पर आसानी से बेंच सकते हैं। सहायक निबंधक सहकारिता देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में उड़द, मूंग और मूंगफली की खरीद के लिए तीन क्रय केन्द्र खोले गए हैं। घोरावल तहसील के बिसरेखी और करमा तथा राबर्ट्सगंज तहसील के शिवपुर में क्रय केन्द्र खोला गया है। उड़द, मूंग और मूंगफली की खरीद करने वाले किसान इन क्रय केन्द्रों पर अपनी उपज को आसानी से बेंच सकते हैं। उड़द मूंगफली और मूंग की खरीद के लिए क्रय केन्द्र खोले जाने से किसानों को काफी फ...