बुलंदशहर, मई 2 -- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग में आवेदन की प्रक्रिया शुरु है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण व वंचित वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिये सशक्त बनाना है। इस योजना में आवेदन करने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए अब क्यूआर कोड के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकेगा। कोचिंग कार्यक्रम का संचालन जिले के विभिन्न कॉलेजो में किया जायेगा। योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों को यूपीएससी, नीट, जेईई, एनडीए व अन्य प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये विषय विशेषज्ञों द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही अध्ययन सामग्री, आवश्यक नोट्स तथा पाठ्य पुस्...