काशीपुर, मई 17 -- जसपुर, संवाददाता। शासन ने नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदल दिया है। सुल्तानपुर पट्टी अब कौशल्यपुरी के नाम से जाना जाएगा। अपर सचिव गौरव कुमार ने निदेशक शहरी विकास को इस बाबत पत्र भेजा है। बता दें कि पिछले अप्रैल में कुछ लोगों ने सीएम से सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलने की मांग की थी। सुल्तानपुर पटटी की जगह कौशल्यापुरी करने को कहा था। इस मामले में डीएम ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था। अपर सचिव गौरव कुमार ने निदेशक शहरी विकास एवं डीएम को पत्र भेजकर कहा है कि शासन में विचारोपंरात नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर अब कौशल्यपुरी करने के अनुमति दी जाती है। ईओ शाहिद अली ने बताया कि शासन ने नाम बदलने का आदेश जारी कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...