प्रयागराज, अगस्त 24 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अस्थायी डिग्री (प्रोविजनल डिग्री) प्राप्त करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब छात्र विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में लाइन लगाने के बजाए अपने-अपने कॉलेज से ही आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय ने यह निर्णय हाल ही में सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया के चलते एफसीआई में बढ़ी भीड़ को देखते हुए लिया है। नई व्यवस्था के अनुसार, अब कॉलेज स्तर पर ही छात्रों के आवेदन लिए जाएंगे और फिर इन्हें संयुक्त रजिस्ट्रार (परीक्षा) अनुभाग को भेजा जाएगा। इसके बाद विवि की ओर से संबंधित छात्रों को उनकी प्रोविजनल डिग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। यह नई व्यवस्था सोमवार से लागू होगी और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। इविवि प्रशासन ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि अब प्रोविजनल डिग्री के ल...