पूर्णिया, अगस्त 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्कूल कॉलेजों में 75 फ़ीसदी अनिवार्य उपस्थिति का नियम लागू रहने के बावजूद भी कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पर अब शिक्षा विभाग के साथ सरकार भी संजीदा हो गई है। अब हर सरकारी कॉलेज में सभी विषय की कक्षाओं में बायोमेट्रिक उपस्थिति लागू करने की योजना शिक्षा विभाग शुरू करने वाली है। इस संदर्भ में उच्च शिक्षा विभाग पटना में आयोजित बैठक में शिक्षा मंत्री सरकार के स्तर पर इस मामले में पहल करने का आश्वासन दिया है। बैठक में कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति को चिंता जनक बताते हुए सरकारी कॉलेज की हर कक्षा में बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज करवाने को लेकर कवायद शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही सरकार के द्वारा इस योजना धरातल को उतारा जाएगा और सरकारी कॉलेज की हर कक्षा ...