आगरा, नवम्बर 23 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने समर्थ की मुश्किलों के चलते फॉर्म न भरने वाले कॉलेजों को समय दे दिया है। परीक्षा शुरू होने के बाद अब विवि ने कॉलेजों को ऐसे छात्रों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जिनका फॉर्म नहीं भर पाया है। कॉलेजों को यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए 27 नवंबर तक का समय दिया है। वहीं अब जिन छात्रों का परीक्षा फॉर्म कॉलेज भरेंगे, उसके लिए एक हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क भी जमा करना होगा। बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से विषम सेमेस्टर की परीक्षा 21 नवंबर से करायी गयी थी। विश्वविद्यालय की ओर से प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया समर्थ के माध्यम से करायी गयी। समर्थ की मुश्किलों के चलते छात्रों के परीक्षा फॉर्म 21 नवंबर तक नहीं भर सके। ऐसे में विश्वविद्यालय की ओर से प्रथम ...