श्रावस्ती, अप्रैल 26 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिस पिता पर तीन बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी उसकी बहराइच के मिल में लगी आग में झुलस कर मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पिता की लाश घर पहुंची तो बच्चों को रो रोकर हाल बेहाल हो गया। गम के माहौल में शनिवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर कुशमहवा के मजरा लालपुर निवासी जहूर (45) बहराइच जिले के दरगाह इलाके में स्थित राजगढ़िया राइस मिल में कई साल से मजदूरी करता था। शुक्रवार सुबह अन्य मजदूरों के साथ वह काम करने मिल में गया था। इस दौरान अचानक मिल में आग लग गई और अन्य मजदूरों के साथ झुलस कर जहूर की भी मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। पूरी रात पत्नी व तीन नाबालिग बच्चों का रो रोकर बुरा हाल रहा। पड़ोस के लोग ढाढस बंघते रहे लेक...