वार्ता, सितम्बर 23 -- लखनऊ के मेदांता अस्पताल में माइनर स्ट्रोक की शिकायत पर भर्ती प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और सुभाषपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। उनके भर्ती होने की सूचना पाकर अस्पताल में सरकार के कई मंत्रियों ने पहुंच कर उनके इलाज के बारे में जानकारी लेते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ओपी राजभर के शुभचिंतकों को पोस्ट करते हुए उनके बेटे व पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने लिखा कि मंत्री का इलाज वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश मिश्रा की देखरेख में चल रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है। सुखद समाचार है कि उनके स्वास्थ्य में बहुत ही तेजी से सुधार हो रहा है। अरविंद राजभर ने सभी देशवासियों, पार्टी कार...