रामपुर, मई 30 -- नेशनल हाइवे-87 पर हर दूसरे-तीसरे दिन कोई न कोई सड़क हादसा होता है। कई बार हिट एंड रन का भी मामला सामने आता है, जिसमें बड़ी गाड़ियां बाइक या कार वालों को कुचलते हुए भाग निकलती हैं। ऐसे हादसों पर नजर रखने के लिए अब नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से रामपुर के काठगोदाम तक हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया गया है। यह कैमरा, उन वाहनों पर खास नजर रखेगा, जो दुर्घटना के बाद भाग जाते हैं। एनएचएआई की ओर से हर एक किलोमीटर पर एक कैमरा लगाया जा रहा है। रामपुर से काठगोदाम की दूरी करीब 85 किलोमीटर है। इस दूरी की सड़क पर करीब 80 कैमरे लगाए जा रहे हैं। सोलर सिस्टम से चलने वाले इन कैमरों में 500 मीटर तक वाहनों का नंबर प्लेट कैद हो जाएगा। इन कैमरों के लगने के बाद हिट एंड रन के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मदद मि...