जमशेदपुर, जुलाई 21 -- हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही शहर के जायरीनों में उत्साह तो है, लेकिन स्वास्थ्य से जुड़ी नई शर्तों ने कई परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। खासकर वे लोग जो लंबे समय से कैंसर, टीबी या गुर्दे की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और अंतिम पड़ाव पर हज की तमन्ना रखते हैं। अब वे इस बार हजयात्रा से वंचित रह सकते हैं। केंद्रीय हज समिति की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, इस बार हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए कुछ नई स्वास्थ्य शर्तें लागू की गई हैं। जिनलोगों को कैंसर, टीबी, लीवर सिरोसिस, हृदय रोग, किडनी (डायलिसिस पर रहने वाले) अथवा अन्य गंभीर बीमारियां हैं, वे हज यात्रा के लिए पात्र नहीं होंगे। इन शर्तों के अनुसार, केवल वे जायरीन ही आवेदन कर सकेंगे, जो पूरी तरह स्वस्थ हों और लंबी यात्रा और मौसम की प्रतिकूलता झेल ...