रुडकी, मई 29 -- कैंट क्षेत्र में भी अब पेयजल की समस्या नहीं होगी। कैंट बोर्ड क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाने का काम जोर-शोर से करवा रहा है। पाइप लाइन बिछाने का काम करीब 90 प्रतिशत पूरा भी हो गया है। इसके साथ ही बहुत जल्द एक नया ओवरहेड टैंक भी बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव भी पूर्व में पास हो चुका है। कैंट क्षेत्र की आबादी करीब 50 हजार की है। जहां पुरानी पाइप लाइन की वजह से क्षेत्रवासियों को पेयजल से संबंधित समस्या उठानी पड़ रही थी। कई जगह पाइप लाइन लीकेज थी। पुरानी पाइप लाइन की वजह से लो प्रेशर की भी समस्या हो रही थी। क्षेत्रवासी काफी समय से नई पाइप लाइन बिछाने की मांग कर रहे थे। क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए कैंट बोर्ड ने क्षेत्र में नई पाइप लाइन लगभग बिछा दी है। कैंट बोर्ड के सीईओ विशाल सारस्वत ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की नई प...