जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- अब केन्द्रीय पेंशन योजनाओं का भी सामाजिक अंकेक्षण होगा। ऐसा पहली बार होने वाला है। इसकी शुरुआत तो 19 अक्तूबर से ही होने वाली थी। परंतु आदर्श आचार संहिता की वजह से फिलहाल इसे टाल दिया गया है। चुनाव संपन्न होने के बाद यह काम शुरू हो जाएगा। यह तय हो गया है कि मनरेगा की योजनाओं का सोशल ऑडिट करने वाली टीम ही पेंशन योजनाओं की भी सोशल ऑडिट करेगी। जिन योजनाओं की सोशल ऑडिट होनी है, उनमें मुख्य रूप से केन्द्र सरकार प्रदत्त तीन पेंशन योजनाएं शामिल हैं। इनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना शामिल हैं। टीम यह देखेगी कि वास्तव में जिन लाभुकों के नाम पर राशि भेजी जा रही है, वह उन तक पहुंच रही है या नहीं। उल्लेखनीय है कि इन पेंशन योजना...