भभुआ, मई 2 -- किसान सुविधा एप्प, वेबसाइट व विद्युत कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन विद्युत बोर्ड ने सिंचाई के लिए 55 पैसे निर्धारित किया है प्रति यूनिट शुल्क (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। अब जिले के किसान कृषि कनेक्शन के लिए सुविधा एप पर आवेदन कर सकते हैं। इस एप के लॉन्च करने से किसानों को विद्युत बोर्ड में कनेक्शन के लिए दौड़ लगाने से मुक्ति मिलेगी। इसकी जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने दी और बताया कि आवेदक सुविधा एप, विभागीय वेबसाइट व नजदीकी विद्युत कार्यालय के माध्यम से आवेदन जमा कर कृषि कार्य के लिए कनेक्शन ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा पटवन कार्य की दर 6.74 रुपया प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 6.19 रुपया प्रति यूनि...