बिजनौर, जनवरी 14 -- दो दिन से नगीना तहसील क्षेत्र के गांव नंदपुर खुर्द स्थित मंदिर परिसर में पहले हनुमान जी और बाद में दुर्गा मंदिर में देवी मां की मूर्ति के चक्कर काट रहा कुत्ता चर्चा का केंद्र बना हुआ है। बुधवार शाम पशु चिकित्सक की टीम ने वहां पहुंचकर परीक्षण किया। कुत्ते को ले जाने की अफवाह के चलते मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बाद में मामला शांत हुआ। नगीना तहसील क्षेत्र के गांव नंदपुर खुर्द स्थित मंदिर परिसर में दो दिन से एक कुत्ता हनुमान जी की मूर्ति के चक्कर काट रहा था। बुधवार को वह दुर्गा मंदिर में स्थापित माता की मूर्ति के चक्कर लगाने लगा। बुधवार शाम एसएसओ नगीना अवनीत सिंह मान ने मंदिर परिसर पहुंचकर लोगों से जानकारी की। पशु चिकित्सक डॉ. तरू कौशिक की टीम ने मंदिर पहुंचकर परिक्रमा कर रहे कुत्ते की जांच की। टीम ने कुत्ते...