सीवान, सितम्बर 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की विभिन्न समितियों में व्याप्त अनियमितताओं के मद्देनजर सहकारिता विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। इसके तहत अब किसी भी समिति का पत्राचार व दस्तावेजों की जिम्मेदारी सिर्फ प्रबंधक की होगी, अध्यक्ष की भूमिका सीमित रहेगी। वहीं, वित्तीय मामलों में भी प्रबंधक की उपस्थिति अनिवार्य होगी। दरअसल, दरौली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के साथ हुई वार्ता में यह बात सामने आई कि समितियों में कार्यों व दस्तावेजों का संचालन प्रबंधक की जगह सिर्फ अध्यक्ष के माध्यम से हो रहा है। यही नहीं, वित्तीय लेन-देन में भी प्रबंधक की कोई भूमिका नहीं रहती, जबकि नियमानुसार समिति का पूरा कार्य व पत्राचार प्रबंधक द्वारा किया जाना चाहिए। इसे लेकर डीसीओ सौरभ कुमार ने कहा कि समितियों में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करना पहली प्राथ...