किशनगंज, जुलाई 20 -- - वर्ष 2025 के अंत तक टीबी मुक्त अभियान में आएगी गति किशनगंज, एक प्रतिनिधि। 2025 का अंत तक टीबी मुक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग टीबी मरीजों को अस्पताल में दवा प्राप्त करने से प्रत्येक दिन दवा खाने की मॉनिटरिंग राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। अब टीबी मरीज अस्पताल से दवा प्राप्त करने से प्रत्येक दिन दवा का सेवन करने के बाद टॉल फ्री पर कॉल करेंगे। सीडीओ डॉ. मंजर आलम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने राज्य स्तर से विडियो कान्फ्रेंसिंग में प्राप्त निर्देश के आलोक में एक जुलाई से टीबी रोगी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निक्षय वेब पोर्टल पर करना अनिवार्य किया गया है। तथा टीबी मरीज रोगी के डॉट लाइट टॉल फ्री नम्बर 1800313 8130 पर कॉल करना है। यह कॉल पूरी तरह से नि:शुल्क है। उन्होंने कहा कि टीबी विभाग ...