मुजफ्फरपुर, फरवरी 11 -- बंदरा। प्रखंड के छपरा गांव में मंगलवार को जदयू अल्पसंख्यक विकास रथ के पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने की। इसमें जदयू प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रभारी मेजर इकबाल हसन ने कहा कि पूरे प्रदेश के लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार कर चुके हैं। इस बार सूबे के अल्पसंख्यक किसी के झांसे में नहीं आने वाले हैं। पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि लालू यादव के 15 वर्षों के शासन में अल्पसंख्यकों को सिर्फ लॉलीपॉप थमाया। मुख्यमंत्री ने उनके सहित तमाम दलित व पिछड़ों की दिशा और दशा को बदलने का काम किया। उन्होंने कहा कि 2025 में पुनः नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है। मौके पर प्रदेश सचिव शब्बीर अहमद पप्पू, इरफान अहमद दिलकश, शौकत अली, प्रभात किरण, ...