पीलीभीत, जनवरी 8 -- पीलीभीत। एग्रीस्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री कराने का अभियान चलाया जा रहा है। सरकार ने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने का एक और मौका दिया है। अब वह 15 फरवरी तक फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। जिले में 344199 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार होनी थी, जिसके सापेक्ष सात जनवरी तक 228232 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार हो चुकी है। अवशेष 115967 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री 15 फरवरी से पूर्व होनी है। उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार ने किसानों से अनुरोध किया है कि नजदीकी जन सेवाकेन्द्र अथवा अपनी ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले कैम्प अथवा स्वयं के माध्यम से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तत्काल तैयार करा लें। फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए आधारकार्ड, आधार से लिंक मोबाईल नंबर और किसान की कोई भी एक खतौनी की आवश्यकता होगी। उन्हों...