संभल, फरवरी 13 -- जिले में मक्का के बीज की कालाबाजारी और ओवररेटिंग का मामला सामने आने पर हिन्दुस्तान ने इसे मुद्दा बनाया। हिन्दुस्तान की मुहिम के बाद कृषि विभाग हरकत में आया और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी जारी की है। अब अगर किसान जागरूक हों, तो मक्का के बीज की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग पर अंकुश लग सकता है। कृषि विभाग ने साफ किया है कि बगैर लाइसेंस बीज की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई दुकानदार एमआरपी से अधिक दाम पर बीज बेचता है या फिर बिल नहीं देता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसानों को राहत देने के लिए कृषि विभाग ने टोल फ्री नंबर 8279336432 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी किसान शिकायत दर्ज करा सकता है। कृषि विभाग के कर्मचारी किसानों की शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करेंगे और अफसर इसकी मॉनिटरिंग कर दोषी दुकानदारों के खिलाफ ...