बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- किसान भी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए तत्काल ऑनलाइन आवेदन करें। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के अंतर्गत युवाओं के साथ-साथ किसान भी इसमें अपना आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत उद्यम लगाने वाले युवाओं को बिना गारंटी पांच लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। दिए गए ऋण पर चार वर्ष तक कोई ब्याज नहीं देना होगा। इसके साथ ही लाभार्थियों को परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत युवाओं और किसानों के लिए स्वरोजगार का सुनहरा मौका है। इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन करें और अपना उद्यम शुरू करें। 21 से 40 साल के युवाओं और किसानों के लिए यह शानदार अवसर है। एलडीएम धीरज कुमार झा ने बताया कि उद्यमिता बढ़ाने एवं प्र...