भभुआ, सितम्बर 23 -- कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक हर पंचायत में शिविर लगाकर देंगे प्रशिक्षण विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत प्रशिक्षित किए जाएंगे जिले के कृषक कृषि विभाग ने अनुदानित दर पर दिया है 8-10 ड्रोन, 300 रुपया लेते हैं भाड़ा कम समय में ज्यादा एरिया होता है कॅवर, किसान करेंगे पैसा व समय की बचत भभुआ, कार्यालय संवाददाता। अब कैमूर के किसान खुद कृषि ड्रोन से खाद और दवा का छिड़काव करना सीखेंगे। अब तक वह 300 रुपया प्रति एकड़ के हिसाब से कृषि ड्रोन का किराया देकर फसल में दवा और खाद का छिड़काव करते आ रहे हैं। लेकिन, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अब पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर किसानों को कृषि ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देंगे। कृषि विभाग ड्रोन पर अनुदान भी दे रहा है, जिससे उनका काम आसान हो जाएगा। कृषि वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार सिंह ने बताया क...