महाराजगंज, मार्च 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। किसानों को सस्ता और आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार ने एक नई पहल की है। केसीसी में संशोधित ब्याज सहायता योजना के तहत ऋण सीमा बढ़ाकर 3 लाख से 5 लाख कर दी गई है। लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक भोपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय बजट में अन्नदाताओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। कृषि को दस प्रमुख विकासात्मक क्षेत्रों में शामिल किया गया है। केन्द्र सरकार केसीसी-संशोधित ब्याज अनुदान योजना में किसानों को 4 प्रतिशत की प्रभावी रियायती ब्याज दर पर ऋण दे रही है। किसानों को पांच लाख तक ऋण मिलने पर छोटे और सीमांत किसानों पर वित्तीय तनाव कम होने के साथ-साथ कृषि में अधिक निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इससे फसल उत्पादन, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए किसानों की बढ़ी हुई कार्यशील ...