भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। रविवार को भागलपुर पहुंचे सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने भागलपुर और बांका जिला के विभागीय अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही सहकारिता विभाग अब धान और गेहूं के बाद किसानों से सब्जी की भी खरीद करेगा। साथ ही सब्जियों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए हर जिला में विभाग की ओर से कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस का भी निर्माण कराया जाएगा। जिन किसानों को खुद का वेयर हाउस निर्माण कराना है उनके लिए सब्सिडी के साथ ऋण मुक्त लोन विभाग की ओर से मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर कांवर यात्रा पर जाने के दौरान सरकार और प्रशासन की ओर से की गयी व्यवस्था का भी जायजा लिया। साथ ही...