खगडि़या, फरवरी 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता किसानों को पंचायतों में ही मिट्टी जांच समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेगी। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। यह बातें समीरनगर में बुधवार को खेतीबारी (एग्री) कृषि क्लिनिक के उद्घाटन के मौके पर केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान एन के सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के पौधा संरक्षण विभाग द्वारा इस एग्री क्लिनिक के क्रियान्वयन की कार्य योजना तैयार की गई। पहले चरण में जिले में चार जगहों पर यह खोलने की योजना है। जिसमें से जिले में सबसे पहला एग्री क्लिनिक की शुरुआत समीरनगर में की गई है। यहां पर किसान अपनी खेतों की मिट्टी जांच कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न बीजों के विश्लेषण, अधुनिक उपकरणों की उपलब्धता, छिड़काव व भुरकाव की सुविधा, आध...