देवरिया, दिसम्बर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। शराब तस्करों ने अब तस्करी का ट्रेंड बदल दिया है। तस्कर अब रूपये का लालच देकर किशोरों को भी इस अवैध कार्य में उताराना शुरू कर दिया है। चंद रुपये की लालच में गरीब तबके के किशोर शराब तस्करों के झांसे में आने लगे हैं। किशोरों का उपयोग तस्कर यूपी-बिहार बार्डर पर शराब की खेप पार कराने के लिए कर रहे हैं। एक खेप का एक हजार से दो हजार रुपए किशोरों की तस्कर दे रहे हैं। हाल ही में बनकटा पुलिस ने दो किशोरों को पकड़ कर इसका पर्दाफाश भी किया है। अप्रैल 2016 तक बिहार से यूपी में पहले शराब की तस्करी होती थी, लेकिन अप्रैल 2016 में बिहार में शराब बेचने व पीने पर रोक लगने के बाद यूपी के रास्ते शराब की तस्करी होने लगी। पहले हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खेप देवरिया के रास्ते बिहार भेजी जाती रही। पुलिस की सख्ती हु...