सीवान, जुलाई 8 -- सीवान, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अब सिर्फ मकान मालिक ही नहीं, बल्कि किराएदार भी मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे। मैरवा के सहायक विद्युत अभियंता नेहाल श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर हर महीने लगभग 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किराएदारों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा। किराएदार के नाम पर बिजली का कनेक्शन होना जरूरी है। मकान मालिक से छत पर सोलर पैनल लगाने की लिखित अनुमति लेनी होगी। उन्होंने बताया कि अगर किराएदार मकान बदलते हैं, तो सोलर पैनल को छत से हटाकर आसानी से किसी अन्य स्थान पर स्थापित किया जा सकता है। आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को आसान बन...