नई दिल्ली, मई 21 -- सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस अभय एस ओका 25 मई को रिटायर हो रहे हैं। उससे पहले आज (बुधवार, 21 मई को) सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड्स एसोसिएशन (SCAORA) ने उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया था। इस मौके पर CJI जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि वह और जस्टिस ओका 40 से भी ज्यादा वर्षों से दोस्त हैं। दोनों ने जीएलसी में साथ-साथ पढ़ाई की और साथ में ही प्रैक्टिस शुरू की। जस्टिस गवई ने कहा, "जस्टिस ओका काम के प्रति बहुत समर्पित हैं। मुझे पता है कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वह हमेशा व्यस्त रहेंगे और सेवानिवृत्ति के बाद कभी खाली नहीं रहेंगे।" इसके बाद जस्टिस ओका ने सीजेआई गवई की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्य न्यायाधीश सच्चे लोकतांत्रिक हैं। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उन्होंने सभी न्यायाधीशों को विश्वास में लिया और तब कुछ प्र...