लखनऊ, अप्रैल 24 -- पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार शाम को सनातन महासभा की ओर से आतंकवाद की शव यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजरतगंज क्षेत्र ...अब काहे की दरकार, कार्रवाई करे मोदी सरकार ....पाकिस्तान मुर्दाबाद... जैसे नारों से गूंज उठा। शव यात्रा दारुलशफा से गांधी प्रतिमा तक निकाली गई। गांधी प्रतिमा पर शव यात्रा के पहुंचने पर लोगों ने आतंकवाद के पुतले को जमकर पीटा और इसके बाद उसे फूंक दिया गया। इस अवसर पर सनातन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से नाम और धर्म पूछ कर 28 लोगों की निर्मम हत्या की गई ये अत्यंत हृदय विदारक है। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व संयोजक विकास मिश्र ने सरकार से कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। संरक्षक रवि कचरू ने कहा कि जिस प्रकार 1990 में काश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ बर्ब...