बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- अब कार्यपालक सहायक ने 29 से बेमियादी हड़ताल की दी चेतावनी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की बनायी रणनीति बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। कई सरकारी सेवकों के बाद कार्यपालक सहायकों ने भी काम ठप कर हड़ताल की मुहिम छेड़ दी है। 19 से 21 अगस्त तक कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। 23 अगस्त को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालेंगे। 24 को पटना के गर्दनीबाग में धरना देंगे। इसके बाद 26 व 27 अगस्त को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया गया तो 29 से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे। आंदोलन किये जाने की सूचना संघ की ओर से विभाग को दे दी गयी है। सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के आंदोलन में रहने से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर व्यापक असर पड़ेगा। इसके ...