नई दिल्ली, फरवरी 20 -- देश में कार खरीदने वाले ग्राहक अब भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) से मिलने वाली सेफ्टी रेटिंग पर भी ध्यान दे रहे हैं। टाटा, महिंद्रा, हुंडई, स्कोडा जैसी कंपनियों के कई मॉडल को इसमें 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। ऐसे में अब भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (भारत NCAP) जल्द ही अपने नए 2.0 वर्जन को लॉन्च करेगा। इसमें व्हीकल सेफ्टी टेस्टिंग प्रोग्राम को अपडेट किया जाएगा। इस नए वर्जन में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि अब एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) टेक्नोलॉजी को भी सुरक्षा रेटिंग में अक्टूबर 2027 से शामिल किया जाएगा। हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित ADAS शो के दौरान ARAI की उप निदेशक उज्ज्वला करले ने यह जानकारी शेयर की थी। उन्होंने कहा कि हम इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि भारत के विशिष्ट उपयोग के मामलों को कैसे ...