मुंगेर, अक्टूबर 14 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि (इम्तेयाज आलम) रेल इंजन कारखाना जमालपुर में अब ड्यूटी में डंडी मारने वालों की खैर नहीं। कुल 8 घंटे के दौरान अगर गायब हुए, तो निश्चित ही रेल प्रशासन कार्रवाई करने को विवश हो जाएंगे। रेल प्रशासन ने कारखाने के करीब साढ़े 6 हजार कर्मचारियों व क्लर्क की हाजरी अब बोयोमेट्रिक मशीनों से कराने में जुटा है। प्रशासन ने करीब 70 बायोमेट्रिक मशीनों को विभिन्न शॉपों, कार्यालयों व कारखाना गेट संख्या एक और छह पर स्थापित की है। वहीं एक नोटिफिकेशन जारी कर अक्टूबर माह से लागू करने का भी फरमान जारी किया, लेकिन कर्मचारियों व यूनियन नेताओं के भारी आक्रोश को देखते हुए कुछ फेरबदल किया और आदेश दिया कि आर्टिजन स्टॉफ को 16 तारीख से पे शीट क्लोज पर तथा क्लर्क का 10 तारीख से लागू किया जाय। इससे प्रशासन और कर्मचारी सहित यूनिय...