हमीरपुर, नवम्बर 10 -- 0 पूर्व डिप्टी सीएम ने दिवंगत पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया की प्रतिमा का किया अनावरण 0 बुंदेलखंड पर पीएम-सीएम की नजरें, विकास को मिलेगी प्राथमिकता फोटो नंबर 26- दिवंगत पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया की प्रतिमा का अनावरण करते पूर्व डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा। राठ, संवाददाता। बुंदेलखंड उद्योग प्रभावित और नौजवानों की प्रतिभायुक्त क्षेत्र कहलाया जाएगा। हर घर को पानी मिलेगा, यह सरकार की गारंटी है। यह बात पूर्व सांसद एवं विधायक कीर्तिशेष राजनारायण बुधौलिया की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए पूर्व डिप्टी सीएम राज्यसभा सांसद डॉ.दिनेश शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का झूठ तंत्र, मनोवृत्ति है, वह पराजित होगी। बिहार में पहले से दो तिहाई से अधिक बहुमत से सरकार बनेगी। आज जिस प्रकार से बुंदेलखंड का...