मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 16 -- मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में प्रभावशाली जाट नेता के रूप में पहचान रखने वाले पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और दो बार के भाजपा सांसद डॉ. संजीव बालियान ने कानून की औपचारिक पढ़ाई में रुचि दिखाकर नई राजनीतिक दिशा का संकेत दिया है। ऐसे में देखा जाए तो राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर मुखर रहने वाले डॉ. बालियान अब कानून की बारीकियां एवं दांव -पेंच सीखने जा रहे हैं। उन्होंने शहर के श्रीराम कॉलेज में एलएलबी में प्रथम वर्ष में प्रवेश ली है। जिसका उद्देश्य कानून की समझ को गहराई से आत्मसात करना बताया जा रहा है। डॉ. संजीव बालियान का यह निर्णय ऐसे समय में आया है, जब उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल लगातार बदल रहा है और नेताओं को नीतिगत विषयों पर कानूनी दृष्टिकोण से बात रखने की आवश्यकता महसूस हो रही है। माना जा रह...