हाथरस, जुलाई 4 -- हिन्दुस्तान बोले का असर बिजली विभाग ने कांवड़ यात्रा को लेकर मथुरा-बरेली मार्ग पर बिजली पोलों पर लगाई पॉलीथिन हिन्दुस्तान ने प्रमुखता के साथ उठाया था कांवड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा हाथरस, संवाददाता। सावन माह में गंगा घाटों से कांवड़ लाने वाले श्रध्दालुओ को अब करंट का डर नहीं सताएगा। हिन्दुस्तान ने कांवडि़यों क सुरक्षा का मुद्दे को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। इसके बाद बिजली विभाग ने मथुरा बरेली मार्ग पर लगे बिजली पोलों पर पॉलीथिन लगवाई है। बारिश में इन पॉलीथिन से करंट का डर कम रहेगा। कावड़ियों की राह सुगम होगी। सावन माह की 11 जुलाई से शुरुआत हो रही है। इस बार सावन माह में चार सोमवार पड़ रहे हैं। सावन माह में बारिश का मौसम रहता है। कांवड़ यात्रा को लेकर हिन्दुस्तान ने कावंड यात्रा के मार्गो का हाल जाना। इस दौरान मथुरा ...