आरा, नवम्बर 18 -- बिहिया। निज संवाददाता त्योहारों के बाद अब चुनाव भी समाप्त हो गया है। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के बाद अब पुलिस उन कांडों के उद्भेदन में लग गई है, जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। इसके साथ ही गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के भी प्रयास तेज हो गये हैं। हत्या, फायरिंग और छिनतई सहित कई कांडों का उद्भेदन अब तक नहीं हुआ है। इन कांडों के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी की तैयारी जिन घटनाओं के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कोशिश तेज हुई है, उनमें कई कांड शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...